देव राज इंद्र ओर उनके सेनापति के बारे में sanchhipt जानकारी लिखे?
Answers
Answer:
Stars Answer
Hello Buddy here is your Answer➡⭐⭐⭐
नमस्ते बंधु
हिंदू धर्म भारत का सबसे प्राचीनतम धर्म है और इसी धर्म ने पूरे संसार को जीना सिखाया है मैं आपके प्रश्न का उत्तर देता हूं देवराज इंद्र पूरे देवों के राजा है देवराज इंद्र स्वर्ग के नरेश हैं और इनके सभा में सभी देव उपस्थित रहते हैं यह मेघों के राजा भी कहलाते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि देवराज इंद्र ही वर्षा कर आते हैं और इनके क्रोध से ही अकाल और सुखाड़ आता है जिसे की मानव इनका सम्मान और पूजा दोनों करते हैं वर्षा ना होने पर लोग देवराज इंद्र से वर्षा होने की गुहार लगाते हैं जिससे खुश होकर देवराज इंद्र मेघों के राजा वर्षा करा देते हैं
आपका दूसरा उत्तर देवराज इंद्र के सेनापति देवों के देव महादेव के प्रथम पुत्र कार्तिकेय हैं जोकि कृतिकाओं का पुत्र भी माना जाता है इनका पालन उन्हीं 6 कृतिका ने किया था जिससे इनका नाम कार्तिकेय पड़ा इन्होंने अपनी क्षमता और बौद्धिक शक्ति से देवों के सेनापति का पद हासिल किया
धन्यवाद
आशा करता हूं आपको मेरा उत्तर पसंद