Math, asked by maahira17, 1 year ago

दीवार के सहारे उसके पैर कुछ दूरी पर टिका कर 15 m लंबी एक सीढ़ी भूमि से 12 m ऊँचाई पर स्थित खिड़की तक पहुँच जाती है। दीवार से सीढ़ी के पैर की दूरी ज्ञात कीजिए।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
7

दीवार से सीढ़ी के पैर की दूरी 9 सेमी है।

Step-by-step explanation:

मान लीजिए सीढ़ी AC जहां C सीढ़ी का निचला सिरा है और A सीढ़ी का ऊपरा सिरा है जो भूमि से 12 मीटर ऊंचा है।

दिया है : AC = 15 m, AB = 12 m, CB = a m

∆ ABC में , B एक समकोण है।

(कर्ण)² = (आधार)² + (लंब)²  

[पाइथागोरस प्रमेय द्वारा)

(AC)² = (BC)² + (AB)²

15² = a² + 12²

=> 225 = a² + 144

=> a² = 225 – 144

=>a² = 81

=> a = √81

=> a = 9 cm

BC = 9 cm

अतः, दीवार से सीढ़ी के पैर की दूरी 9 सेमी है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  ( त्रिभुज और उसके गुण) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13603255#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

PQR एक त्रिभुज है जिसका P एक समकोण है। यदि PQ= 10 cm तथा PR = 24 cm तब QR ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/13627429#

 

ABC एक त्रिभुज है जिसका C एक समकोण है । यदि AB = 25 cm तथा AC=7 cm तब BC ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/13627475#

Attachments:
Similar questions