द्विवेदी युग की कालावधि लिखिए ।
Answers
Answered by
2
द्विवेदी युग की कालावधि 1900 से 1920 तक की मानी जाती है। इस युग का नाम उस समय के प्रमुख हिंदी साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के नाम पर पड़ा।
द्विवेदी युग को जागरण सुधार काल भी कहा जाता है। इस युग में महावीर प्रसाद द्विवेदी ने जातीय परंपरा का गहन अध्ययन करके उसे आलोचनात्मक दृष्टि से भी देखा। द्विवेदी युग की कविताओं कथाओं में आदर्शवाद का बोलबाला रहा है और इस युग में देशभक्ति, सामाजिक सुधार, स्वभाषा प्रेम आदि से संबंधित कविताओं की रचनाएं बहुत बहुलता से हुई थीं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित प्रश्न...
द्विवेदी युग के दो प्रसिद्ध कवियों के नाम लिखिए ।
https://brainly.in/question/15926828
प्रगतिवाद से सम्बन्धित किसी एक प्रसिद्ध कवि और उसकी एक रचना का नाम लिखिए ।
https://brainly.in/question/15927678
Similar questions