देवगिरि के दुर्ग पर संत एकनाथ किनसे मिले?
Answers
¿ देवगिरि के दुर्ग पर संत एकनाथ किनसे मिले ?
➲ देवगिरि के दुर्ग पर संत एकनाथ जनार्दन स्वामी से मिले।
✎... देवगिरि के संत जनार्दन स्वामी को संत एकनाथ अपना गुरु मानते थे। संत एकनाथ का जन्म 1533 ईस्वी में महाराष्ट्र में के पैठण में हुआ था। एकनाथ देवगिरी में जब जनार्दन स्वामी से मिले तो उन्हे अपना गुरु मान लिया। संत एकनाथ ने जनार्दन स्वामी से वेदांत, योग और भक्ति योग सीखा। अपने गुरु के साथ अनेक तीर्थयात्राएं करने के बाद जब उनके गुरु ने उन्हें ग्रहस्थाश्रम में जाने के आदेश दिया तो उन्होंने गुरु के आदेश के अनुसार गृहस्थाश्रम स्वीकार किया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
संत ज्ञानेश्वर के पिताजी अपने परिवार को किस तीर्थ पर ले गए थे?
https://brainly.in/question/40711289
पैठण को और किस नाम से जाना जाता है।
https://brainly.in/question/40711146
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank