देवसेना का गीत जयशंकर प्रसाद की कौन सी ऐतिहासिक नाटक से उद़धृत हैं
Answers
¿ देवसेना का गीत जयशंकर प्रसाद की कौन सी ऐतिहासिक नाटक से उद़धृत हैं ?
➲ स्कंदगुप्त नाटक से।
✎... ‘देवसेना का गीत’ जयशंकर प्रसाद के ऐतिहासिक नाटक “स्कंदगुप्त” से लिया गया है। “स्कन्दगुप्त” नाटक हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित एक ऐतिहासिक नाटक है। इस नाटक के 5 अंक हैं। स्कन्दगुप्त इस नाटक का सबसे प्रमुख पात्र है। देवसेना इस नाटक की एक अन्य पात्र है। देवसेना मालवा के राजा बंधुवर्मा की बहन थी। हूणों के आक्रमण के समय उसके भाई बंधुवर्मा और परिवार के अन्य लोग मारे गये। लेकिन देवसेना किसी तरह बच गयी थी, और फिर वह अपने भाई के सपनों को साकार करने के लिये निकल पड़ती है। उसे स्कन्दगुप्त से प्रेम था, लेकिन स्कन्दगुप्त को किसी और से प्रेम था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
कवि ने आशा को बावली क्यों कहा है ?
https://brainly.in/question/15408674
मैंने भ्रमवश जीवन संचित, मधुकणियों की भीख लुटाई" उपर्युक्त शब्द किसने कहे हैं?
https://brainly.in/question/16790740
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○