देवव्रत को उसके पिता ने पहली बार कब देखा
Answers
देवव्रत को उसके पिता ने पहली बार 16 वर्ष की आयु में गंगा के तट पर देखा था, जब देवव्रत की माँ गंगा देवव्रत को उसके पिता शांतनु को सौंपने आई थी।
एक दिन राजा शांतनु शिकार खेलते खेलते गंगा नदी के तट तक चले गए तो गंगा नदी के तट पर उन्होंने एक सुंदर और गठीले बदन के युवक को बहती हुई गंगा की जलधारा पर बाण चलाते हुए देखा। उस युवक के बाणों के इस कौशल से गंगा की प्रचंड धारा रुक सी गई थी। यह देखकर राजा शांतनु चकित हो गए और वह उस युवक को प्रशंसा के भाव से देखने लगे। इतने में गंगा राजा शांतनु के सामने उपस्थित हो गई और उस युवक का परिचय कराते हुए राजा शांतनु से बोली, ‘राजन पहचाना मुझे मैं गंगा हूँ, आप की पूर्व-पत्नी और यह आपका आठवां पुत्र देवव्रत है। मैं इसे आपको सौपने आई हूँ। इस तरह वह देवव्रत को उसके पिता राजा शांतनु के पास छोड़ कर गंगा वापस चली गई। यही देवव्रत आगे चलकर भीष्म पितामह के नाम से प्रसिद्ध हुये।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
देवव्रत पाठ का सारांश लिखें।
https://brainly.in/question/9988345
═══════════════════════════════════════════
परशुराम और भीष्म में क्या समानता थी?
https://brainly.in/question/18733420
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
i did not know the answer pls help me go through i