दिये गये भारत के मानचित्र में निम्नलिखित दर्शाइए।
1.
कर्क रेखा
2. कच्छ का खाड़ी
4.
कोलकाता
5. नर्मदा नदी
3. हिन्द महासागर
Answers
Answer:
कर्क्वृत अहमदाबाद के उपर से, कछ कि खाडि कछ के पास द्वारका नगरी के उपर के भाग के दिखती खिण
प्र. दिये गये भारत के मानचित्र में निम्नलिखित दर्शाइए।
1.कर्क रेखा
2.कच्छ की खाड़ी
3.कोलकाता
4.नर्मदा नदी
5.हिन्द महासागर
--------------------------------------------------------------
उत्तर :
1. कर्क रेखा : पृथ्वी के ग्लोब पर 231/2° उत्तरी अक्षांश पर स्थित है। यह भारत को लगभग दो बराबर भागों में बांटती है।यह भारत के 8 राज्यों को स्पर्श करती है : गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा तथा मिज़ोरम |
2. कच्छ की खाड़ी : गुजरात राज्य के उत्तर-पश्चिम में स्थित है। इसके पश्चिमी तट से समुद्र अर्थात् अरब सागर तथा पूर्वी तट स्थल खण्ड से जुड़ा हुआ है।
3. कोलकाता : यह पश्चिम बंगाल की राजधानी जो भारत के पूर्वी तट पर स्थित है।
4. नर्मदा नदी : इस नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक की पहाड़ियों से है। यह अरब सागर में गिरकर ज्वारनदमुख का निर्माण करती है।
5. हिन्द महासागर : हिन्द महासागर भारत के दक्षिण में स्थित 4 प्रमुख महासागरों में से एक है।यह एकमात्र महासागर जिसका नाम किसी देश के नाम पर पड़ा है।
___________________________________