दिये गये मुद्दो के आदर पर कहाणी लिखो दो स्त्रिया - संतान के लिये - मेरा बच्चा मेरा बच्चा,- ऐसे दोनी का काहणा - चतुर राजा - आधा अाधा करने के लिये काहाना - असली - नकली मा का पता चलना - सीख
Answers
Answer:
बहुत समय पहले की बात है किसी गांव में दो औरत रहती थी वह दोनों एक बच्चे के लिए लड़ाई कर रही थी दोनों पहनी थी मेरा बच्चा है यह मेरा बच्चा है इसका फैसला करने के लिए वह दोनों देशों के पास है राजा ने दोनों के बाद सुनिए पर रोज आवे समझ नहीं आया कि यह किसका बच्चा है फिर उसने उसे एक उपाय सूझा और उसने कहा कि हम इस बच्चे को आते-आते में बांट देंगे जैसे ही राजा ने अपने सिपाही को इशारा किया कि वह बच्चे को दो हिस्सों में कांटे उस बच्चे की एक औरत रोने लगी और कहने लगी कि अच्छा दूसरी औरत को दे दो मुझे नहीं चाहिए तभी राजा ने मंत्री को इशारा करते हुए इस बच्चे को उस रोती हुई औरत को दे दिया तो वह दूसरी औरत बोली कि यह बच्चा मेरा है मुझे भी दुख राजा ने कहा खबरदार जो तुमने कहा कि यह बच्चा मेरा है यह बच्चा दूसरी औरत का है क्योंकि का तिमाही अपने बच्चे का दर्द समझ सकते हैं और इस तरह असली और नकली मां का पता चल गया इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि हमें बहुत चतुराई से काम लेना चाहिए किसी की शादी पार्टी नहीं करनी चाहिए और झूठ नहीं बोलना चाहिए