Hindi, asked by tanyasharma325264, 4 months ago

दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच सूचनाओं , विचारों और भावनाओं का आदान -प्रदान कहलाता है?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच सूचनाओं , विचारों और भावनाओं का आदान -प्रदान कहलाता है ?

दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच सूचनाओं विचारों और भावनाओं का आदान-प्रदान संप्रेषण कहलाता है।

व्याख्या :

संप्रेषण वह प्रक्रिया होती है, जिसके अंतर्गत दो या दो से अधिक व्यक्ति सूचना, अपने विचार अथवा अपनी भावनाओं का आधार आदान प्रदान करते हैं। संप्रेषण लिखित भी हो सकता है, मौखिक भी हो सकता है। मौखिक संप्रेषण में व्यक्ति बोल कर अपने भावनाओं और विचारों का आदान प्रदान करते हैं और तुरंत प्रतिक्रिया पाते हैं। लिखित संप्रेषण में माध्यम के ऊपर निर्भर करता है।

एक सफल संप्रेषण तभी प्रभावी माना जाता है, जब दोनों तरफ से संप्रेषण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ हुआ हो। भेजने वाले की सूचना प्राप्त करने वाले तक सही रूप से पहुंच गई हो और प्राप्त करने वाले ने उसका सही तरह से जवाब दे दिया हो।

Similar questions