दबाव समूह किस तरह से सरकार को प्रभावित कर सत्ता में साझेदार बनते हैं?
Answers
दबाव समूह शब्द का उद्भव संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ! यह उनलोगों का समूह होता है, जो कि सक्रिय रूप से संगठित होते हैं,अपने हितों को बढ़ावा देते हैं और उनकी प्रतिरक्षा करते हैं! ये सरकार पर दबाव बनाकर लोकनीति को बदलने की कोशिश करते हैं! इनका काम एक तरह से सरकार और उसके सदस्यों के बीच संपर्क बनाने का होता है!
इन दबाव समूहों को हितैषी समूह भी कहा जाता है! ये राजनीतिक दलों से भिन्न होते हैं ये न तो चुनाव में भाग लेते हैं और न ही राजनैतिक शक्तियों को हथयाने की कोशिश करते हैं! ये कुछ खास मुद्दों से संबंधित होते हैं और इनकी इच्छा सरकार में प्रभाव बनाकर अपने सदस्यों की रक्षा व हितों को बढ़ाना होता है!
दबाव समूह विधिक और तर्कसंगत तरीकों द्वारा सरकार की नीति निर्माण व निर्धारण को प्रभावित करते हैं!
जैसे कि सभाएं करना, पत्राचार,जन-प्रचार,जन वाद-विवाद आदि!
हालांकि ये कभी-कभी लोकहितों और प्रशासनिक एकता को नष्ट करने वाले अतर्कसंगत और गैर-विधिक तरीकों का आश्रय लेते हैं, जैसे कि हड़ताल और हिंसक गतिविधियां,भ्रष्टाचार आदि!
लेकिन फिर भी इन्हें किसी व्यवस्था का एक अभिन्न अंग माना जाता है!
Answer:
yes this is right answer