दबाव-समूह और आंदोलन राजनीति को किस तरह प्रभावित करते हैं?
Answers
उत्तर :
दबाव-समूह और आंदोलन राजनीति को निम्न तरह से प्रभावित करते हैं :
(क) दबाव समूह तथा आंदोलन किसी विशेष मुद्दों पर आंदोलन चलाते हैं ताकि जनता का समर्थन हासिल किया जा सके । यह दोनों ही संचार माध्यमों की सहायता लेते हैं ताकि जनता का ध्यान अधिक से अधिक जा जा सके।
(ख) ये साधारणतया हड़ताल करवाते हैं ,रोषमार्च निकालते हैं तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास करते हैं । यह हड़ताल की घोषणा करते हैं तथा धरने पर बैठते हैं ताकि अपनी आवाज उठा सकें । अधिकतर फेडरेशन तथा यूनियनें सरकारी नीतियों को प्रभावित करने के लिए यही ढंग प्रयोग करते है।
(ग) साधारणतया व्यापारी समूह लाॅबी का निर्माण करते हैं जिसके कुछ आम हित होते हैं ताकि सरकार पर उसकी नीतियां बदलने के लिए दबाव बनाया जा सके।
** दबाव समूह संगठित तथा संगठित समूह होते हैं जो सरकार की नीतियों को प्रभावित करते हैं तथा अपने हितों को बढ़ावा देते हैं। आंदोलन भी राजनीति को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं परंतु दोनों ही प्रत्यक्ष रूप से चुनाव में भाग नहीं लेते। दोनों ही एक अथवा दूसरे ढंग से राजनीति को प्रभावित करने का प्रयास करते है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।