दहन अभिक्रिया पर टिप्पणी लिखिए
Answers
Explanation:
किसी जलने वाले पदार्थ के वायु या आक्सीकारक द्वारा जल जाने की क्रिया को दहन या जलना (Combustion) कहते हैं। दहन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (exothermic reaction) है। इस क्रिया में दहन आँखों से ज्वाला दिख भी सकती है और नहीं भी। इस प्रक्रिया में ऊष्मा तथा अन्य विद्युतचुम्बकीय विकिरण (जैसे प्रकाश) भी उत्पन्न होते हैं।
दहन अभिक्रिया पर टिप्पणीI
दहन अभिक्रिया एक अविरत विलयन प्रक्रिया है जो एक उर्जा स्रोत को जलाने से जुड़ी होती है। जब कोई वस्तु जलती है तो उसमें मौजूद ऊर्जा धीमे-धीमे जारी होती है जो उष्मा का रूप धारण करती है।
दहन अभिक्रिया में जल एक उर्जा स्रोत होता है जिसमें हाइड्रोकार्बन जैसे ईंधन के अणु उपलब्ध होते हैं। जब ऊर्जा स्रोत में उपलब्ध ईंधन को जलाया जाता है, तो अणु जलकर जल और कार्बन डाईऑक्साइड जैसे उपजात उत्पाद बनाते हैं।
दहन अभिक्रिया आज हमारी समस्याओं में से एक है, क्योंकि इसमें उत्पन्न होने वाले उपजात उत्पादों का उचित निस्कर्षण नहीं होता है जो पर्यावरण के लिए हानिकारक हो सकता है। संभवतः, दहन अभिक्रिया की विकल्प ऊर्जा स्रोतों की खोज और उनके विकास में हैं।
ऐसे और प्रश्नों के लिए दहन अभिक्रिया
https://brainly.in/question/42794576
#SPJ2