Hindi, asked by rajvelbabitha123, 2 months ago

दनुनया की असली ताकत कैसा आदमी होता है ?

क) तमाशा देखने वाले लोग
ख) जनमत की उपेक्षा करके जीने वाला आदमी

ग) जो बडा पहलवान हो

घ) जो बडा जादगू र हो​

Answers

Answered by tejuwathore52
5

Answer:

option (kha)...is the correct

Answered by arunodaybanerjee79
0

साहस की जिंदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती है। ऐसी जिंदगी की सबसे बड़ी  पहचान यह है कि वह बिलकुल निडर, बिलकुल बेख़ौफ़ होती है। साहसी मनुष्य की पहली पहचान है कि वह इस बात  चिंता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं। दूसरों  परवाह किए बगैर  जीने वाला आदमी दुनिया की असली ताकत होता है और मनुष्यता को प्रकाश भी ऐसे ही आदमी से मिलता है। साहसी मनुष्य उन सपनों में भी रस लेता है जिनका कोई व्यावहारिक अर्थ नहीं है। साहसी मनुष्य सपने उधार नहीं लेता, वह अपने विचारों में रमा हुआ अपनी ही किताब पढ़ता है। झुंड में चलना और झुंड में चरना तो भैंस और भेड़ का काम है। साहसी मनुष्य तो सिंह के समान होता है जो अकेला होने पर भी मग्न रहता है। अर्नाल्ड बेनेट ने एक जगह लिखा “जो आदमी उपयुक्त अवसर मिलने पर भी साहस से काम न ले सका, जिंदगी की चुनौती को स्वीकार न कर सका, वह कभी भी सुखी नहीं हो सकता”। समय पर साहस न दिखाने वाला व्यक्ति अपने भीतर एक आवाज सुनता है जो उसे बराबर कहती है, “तुम साहस नहीं दिखा सके, तुम कायर की तरह भाग खड़े हुए।

Similar questions