Hindi, asked by deve11, 10 months ago

thanks for help and will any of you plz send me essay on मोबाइल ,स्वच्छ भारत अभियान, कंप्यूटर as well plz​

Answers

Answered by sonalmysister
2

स्वच्छता ना केवल हमारे घर सड़क तक के लिए ही जरूरी नहीं होती है।यह देश ओर राष्ट्र की आवश्यकता होती इससे ना केवल हमारा घर आँगन ही स्वच्छ रहेगा पूरा देश ही स्वच्छ रहेगा। इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत अभियान जो कि हमारे देश के प्रत्येक गांव और शहर में पराम्भ की गई है ।जो देश के प्रत्येक गली गांव की प्रत्येक सड़कों से लेकर शौचालय का निर्माण कराना और देश के बुनियादी ढांचे को बदलना ही इस अभियान का उद्देश्य है।

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की , स्वच्छ भारत अभियान को भारत मिशन और स्वच्छता अभियान भी कहा जाता है ।महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी महात्मा गांधी जी की 145 वी जयंती के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की 2 अक्टूबर 2014 को उन्होंने राजपथ पर जनसमूहों को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादीओं से स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने और इसे सफल बनाने को कहा साफ-सफाई के संदर्भ में यह सबसे बड़ा अभियान है।साफ-सफाई को लेकर भारत की छवि को बदलने के लिए श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को एक मुहिम से जोड़ने के लिए जन आंदोलन बनाकर इसकी शुरुआत की हमारे पूजनीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वतंत्रता से पहले स्वच्छ रहना और इसके तहत स्वच्छता को उन्होंने ईश्वर भक्ति के बराबर माना स्वच्छता की शिक्षा को उन्होंने सभी को प्रदान करी उनका सपना था कि( स्वच्छ भारत )इसके तहत वह सभी नागरिकों को एक साथ मिलकर देश को साफ रखने के बारे में सोचते थे इसी के तहत जिस आश्रम में वो रहते थे वहां रोजाना सुबह 4:00 बजे उठकर स्वयं सफाई करते थे ।उन्होंने वर्धा आश्रम में अपना स्वम का शौचालय बनवाया था जिसको प्रतिदिन शुबह – शाम साफ भी करते थे ।गांधी जी की यही स्वच्छ भारत अभियान को पूरा करने के लिए श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करी।

स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य।

(1) खुले में शौच बंद करवाना जिसके तहत हर साल हजारों बच्चों की मौत हो जाती है.

(2) लगभग 11 करोड़ 11 लाख व्यक्तिगत,सामूहिक शौचालयों का निर्माण करवाना जिसमे 1 लाख 34 हजार करोड रुपए खर्च होंगे.

(3) लोगों की मानसिकता को बदलना उचित स्वच्छता का उपयोग करके.

(4) शौचालय उपयोग को बढ़ावा देना और सार्वजनिक जागरूकता को शुरू करना.

(5) गांवो को साफ रखना.

(6) 2019 तक सभी घरों में पानी की पूर्ति सुनिश्चित कर के गांवों में पाइपलाइन लगवाना जिससे स्वच्छता बनी रहे.

(7) ग्राम पंचायत के माध्यम से ठोस और तरल अपशिष्ट की अच्छी प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित करना.

(8) सड़के फुटपाथ ओर बस्तियां साफ रखना.

(9) साफ सफाई के जरिए सभी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना.

स्वच्छ भारत अभियान में शामिल मंत्रालय।

(1)शहरी विकास मंत्रालय.

(2)राज्य सरकार.

(3)ग्रामीण विकास मंत्रालय.

(4)गैर सरकारी संगठन.

(5)पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय.

(6)सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम व निगम.

इस प्रकार स्वच्छता अभियान में इन मंत्रालयों का महत्वपूर्ण योगदान है।

स्वच्छ भारत अभियान में अन्य योगदान

स्वच्छ भारत अभियान में ना केवल आम लोग, सरकारी मंत्रालय के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा सहयोग प्रदान करने वाले लोगों में

मृदुला सिन्हा, बाबा रामदेव, शशी थरूर, कमल हासन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा .

ओर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम जैसी नामचीन हस्तियों भी इस अभियान से जुड़ी हैं और सभी को स्वच्छ भारत अभियान में शामिल करने को आमंत्रित कर रही है

Answered by Sumudawe
1

Essay on Mobile Phone: Mobile Phone is often also called “cellular phone”. It is a device mainly used for a voice call. Presently technological advancements have made our life easy. Today, with the help of a mobile phone we can easily talk or video chat with anyone across the globe by just moving our fingers. Today mobile phones are available in various shapes and sizes, having different technical specifications and are used for a number of purposes like – voice calling, video chatting, text messaging or SMS, multimedia messaging, internet browsing, email, video games, and photography. Hence it is called a ‘Smart Phone’. Like every device, the mobile phone also has its pros and cons which we shall discuss now.

It is very difficult to find the exact origin of computers. But according to some experts computer exists at the time of world war-II. Also, at that time they were used for keeping data. But, it was for only government use and not for public use. Above all, in the beginning, the computer was a very large and heavy machine.

Working of a Computer

The computer runs on a three-step cycle namely input, process, and output. Also, the computer follows this cycle in every process it was asked to do. In simple words, the process can be explained in this way. The data which we feed into the computer is input, the work CPU do is process and the result which the computer give is output.

Components and Types of Computer

The simple computer basically consists of CPU, monitor, mouse, and keyboard. Also, there are hundreds of other computer parts that can be attached to it. These other parts include a printer, laser pen, scanner, etc.

The computer is categorized into many different types like supercomputers, mainframes, personal computers (desktop), PDAs, laptop, etc. The mobile phone is also a type of computer because it fulfills all the criteria of being a computer.

Get the huge list of more than 500 Essay Topics and Ideas

Uses of Computer in Various Fields

As the usage of computer increased it became a necessity for almost every field to use computers for their operations. Also, they have made working and sorting things easier. Below we are mentioning some of the important fields that use a computer in their daily operation.

Medical Field

They use computers to diagnose diseases, run tests and for finding the cure for deadly diseases. Also, they are able to find a cure for many diseases because of computers.

Research

Whether it’s scientific research, space research or any social research computers help in all of them. Also, due to them, we are able to keep a check on the environment, space, and society. Space research helped us to explore the galaxies. While scientific research has helped us to locate resources and various other useful resources from the earth.

Similar questions