Hindi, asked by sahilbadgujjar061, 4 months ago

थर-थर कापहि हि नर-नारी मे कोन सा अलंकार हे​

Answers

Answered by shishir303
0

‘थर-थर कापहि हि नर-नारी’ में ‘पुनरुक्ति प्रकाश’ अलंकार है।

थर-थर कापहि हि नर-नारी

अलंकार भेद ➲  पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार

✎...

‘पुनरुक्ति प्रकाश’ अलंकार में किसी शब्द की लगातार दो बार आवृत्ति होती है। दोनों बार शब्द का अर्थ समान ही होता है। काव्य की उस पंक्ति को वजनदार बनाने के लिये किसी समान अर्थ वाले शब्द को लगातार दो बार प्रयुक्त किया जाता है।

यहाँ दी गई काव्य पंक्ति में ‘थर-थर’ शब्द की दो बार आवृति हुई है। इसलिये यहाँ पर ‘पुनरुक्ति प्रकाश’ अलंकार है।

‘पुनरुक्ति प्रकाश’ अलंकार में पुनरुक्ति शब्द दो शब्दों से मिलकर बनता है, पुनः + उक्ति। यानि शब्दो का दोहराव। पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार में जब किसी काव्य में कोई शब्द लगातार दो बार दोहराया जाता है। जब किसी काव्य में प्रभाव लाने के लिए शब्दों को दोहराया जाता है तो वहां ‘पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार’ प्रकट होता है।

उदाहरण के लिए...  

धीरे धीरे याद आती है उनकी मुझे  

वह मधुर पल सुहाने सपनों।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

अकेले-अकेले कहां जा रहे हो कोनसा अलंकार है  

https://brainly.in/question/31426327

मानव की ध्वनि सुनकर पल में गली-गली में मंडराते हैं" पंक्ति में कौन सा अलंकार है?  

https://brainly.in/question/25873297

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions