दसू रे शहर में रहनेवाले अपने ममत्र को बबना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं
ननकलने , समय –समय पर साबुन से हार् धोने , लॉकडाउन िैसे सरकारी अनुदेशों
का पालन ईमानदारी से करने आदद की सलाह देते हुए लगभग 80- 100 शब्दों में
एक पत्र मलखखए ।
Answers
दुसरे शहर में रहने वाले अपने मित्र को बिना मास्क लगाए घे से बाहर नहीं निकलने , समय –समय पर साबुन से हाथ धोने लॉकडाउन में सरकारी अनुदेशों का पालन ईमानदारी से करने आदत की सलाह देते हुए लगभग 80- 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए:
शर्मा निवास,
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला - 171001
प्रिय सोहन,
सोहन आशा करता हूँ , तुम अपने स्थान में सुरक्षित होगें| मैं भी ठीक हूँ| तुम दिल्ली दूसरे शहर में रह रहे हो| तुम्हें करोना महामारी से बच कर रहना है| घर से बिमा मास्क लगाए नहीं निकलना है| समय-सयम पर अपने हाथ को अच्छे से धोना है| बाहर जाते समय हैंड सांइटिज़ेर का प्रयोग करना है| सरकार द्वारा तय किए गए सरकारी अनुदेशों का पालन ईमानदारी से करना है| सामाजिक दूरी बने रखनी है| ज्यादा भीड़ वाले स्थानों में नहीं जाना है| इन सब बातों को अब आदत बना लो| अभी बीमारी से बचने के लिए हमें ऐसे ही जीना है| आशा करता हूँ तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगे| अपना ध्यान रखना|
तुम्हारा मित्र ,
रोहन |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/11072434
Onebhoj Mein Sammilit Hone Ke Liye Apne Mitra Ko Ek Patra Likhe