दशहरा अवकाश में राजस्थान भ्रमण के लिए एक टूर का आयोजन करने हेतु विधालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र!
Answers
दशहरा अवकाश में राजस्थान भ्रमण के लिये टूर का आयोजन
दिनांक: 5 अक्टूबर 2019
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
सर्वोदय विद्यालय,
जयपुर (राजस्थान)
विषय : राजस्थान भ्रमण के आयोजन हेतु अनुमति मांग के संबंध में।
आदरणीय प्रधानाचार्य सर,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि हम कक्षा 10 के अ और ब सेक्शन के विद्यार्थी हैं। हमारे विद्यालय में दशहरा त्योहार के उवलक्ष्य में पाँच दिनों की छुट्टियाँ पड़ने वाली हैं। विद्यालय के इन अवकाश दिनों में हमारी कक्षा के दोनों अ और ब सेक्शन के सारे विद्यार्थियो और कक्षाध्यापक ने मिलकर राजस्थान भ्रमण की योजना बनाई है, ताकि हम अपने प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से परिचित हो सकें। इससे हमारे विद्यालय के अवकाश दिनों का सदुपयोग हो सकेगा। अतः आपसे अनुरोध है कि राजस्थान भ्रमण के टूर के आयोजन करने की अनुमति प्रदान करें और टूर के आयोजन की उचित व्यवस्था कराने की कृपा करें। हम सभी विद्यार्थी आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद,
आपके आज्ञाकारी,
समस्त विद्यार्थीगण,
कक्षा 10 अ एवं ब
सर्वोदय विद्यालय,
जयपुर (राजस्थान)