Hindi, asked by sangitaneerajar, 2 months ago

दया की भीख मांगना मुहावरे का अर्थ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

दया की भीख मांगना मुहावरे का अर्थ

मुहावरा : दया की भीख मांगना।

अर्थ : माफी मांगना, क्षमा याचना करना।

वाक्य प्रयोग : चोर जब चोरी करते पकड़ा गया और राजा के सामने लाया गया तो राजा ने जैसे ही उसे सजा सुनाई तो वह दया की भीख मांगने लगा।

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं।

मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।

मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/23431757

मुहावरे का अर्थ लिखिए और वाक्य बनाइए

• शीश नवाना -

https://brainly.in/question/17732590

बखान करना का अर्थ और वाक्य प्रयोग ?

Similar questions