the extra question of chapter gillu sanchayan
Answers
प्रश्न १ इसमें महादेव वर्मा ने किस बारे में बताया है ?
उत्तर : गिलहरी के बारे में ।
प्रश्न २ महादेव वर्मा को गिलहरी कहाँ और कैसे मिली ?
उत्तर : उनको गिलहरी गमले के पीछे मूर्छित अवस्था में मिली ।
प्रश्न ३ गिलहरी महादेव वर्मा के जीवन का अंग कैसे बन गई?
उत्तर : वर्मा गिलहरी के साथ खेलते और वह उनका मन बहलाती थी।
प्रश्न ४ गिलहरी को क्या प्रिये था?
उत्तर : उसे बगीचे में एक बेल बहुत प्रिये थी ।
प्रश्न ५ गिलहरी की मृत्यु कब हुई?
उत्तर : दो साल बाद
Explanation:
1.'पितर पक्ष में हमसे कुछ पाने के लिए काक बनकर अवतीर्ण होना पड़ता है।’ अपने विचार लिखिए।
2.अस्वस्थ लेखिका को ध्यान गिल्लू किस तरह रखता? इस कार्य से गिल्लू की कौन सी विशेषता का पता चलता हैं?
3.गिल्लू की किन चेष्टाओं से आभास मिलने लगा कि अब उसको समय समीप है?
4.‘गिल्लू’ पाठ के आधार पर बताइए कि कौए को एक साथ समादरित और अनादरित प्राणी क्यों कहा गया है?
5.लेखिका महादेवी वर्मा गिल्लू को अत्यधिक स्नेह करने के बावजूद लिफाफे में बंद क्यों कर देती थी?
6.गिल्लू को मुक्त कराने की आवश्यकता क्यों समझी गयी और उसके लिए लेखिका ने क्या उपाय किए।
7.“घायलों की सहायता के लिए धैर्य की आवश्यकता होती है”-गिल्लू के संदर्भ में स्पष्ट कीजिए कि किसी घायल के प्रति आपके व्यवहार में क्या विशेषता होगी।
8.गिल्लू लेखिका से बहुत प्रेम करता था। स्पष्ट कीजिए।