धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का। इस लोकोक्ति में वाक्य प्रयोग करिए
वैसे इसका अर्थ हैं - अस्थिरता के कारण कहीं का न रहना।
जल्दी दीजिए Plzzzzz
Answers
Answered by
1
Answer:
रामपाल अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए कभी सत्ता पक्ष में जाता है तो कभी विपक्ष में लेकिन टिक कहीं नहीं पाता । उसकी स्थिति धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का जैसा है।
Answered by
2
लोकोक्ति
लोकोक्ति = धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
अर्थ हैं = अस्थिरता के कारण कहीं का न रहना।
वाक्य =चुनाव में हार जाने के बाद कुछ मंत्रियों की हालत ऐसी हो जाती है जैसे धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का |
लोकोक्ति की परिभाषा = लोकोक्ति शब्द 'लोक + उक्ति' शब्दों से मिलकर बना है जिसका अर्थ है = लोक में प्रचलित उक्ति या कथन'।किसी विशेष स्थान पर प्रसिद्ध हो जाने वाले कथन को 'लोकोक्ति' कहते हैं।
Similar questions