Hindi, asked by Shivansh1975, 8 months ago

धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का। इस लोकोक्ति में वाक्य प्रयोग करिए

वैसे इसका अर्थ हैं - अस्थिरता के कारण कहीं का न रहना।

जल्दी दीजिए Plzzzzz​

Answers

Answered by Gautam308
1
रमेश ने घरवालों की बात नहीं मानी और उनकी पसंद के विरुद्ध शादी कर ली
घरवालों ने तो घर से निकल ही दिया था और तो और दो दिन बाद बीवी भी छोड़कर भाग गयी ।
इसे कहते है
धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का |


Hope it helps


Please mark this answer as brainliest
Answered by jayathakur3939
3

लोकोक्ति  

लोकोक्ति  = धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का  |

अर्थ         = अस्थिरता के कारण कहीं का न रहना।

वाक्य       =चुनाव में हार जाने के बाद कुछ मंत्रियों की हालत ऐसी हो जाती है जैसे धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का |

लोकोक्ति की परिभाषा = लोकोक्ति शब्द 'लोक + उक्ति' शब्दों से मिलकर बना है जिसका अर्थ है = लोक में प्रचलित उक्ति या कथन'।किसी विशेष स्थान पर प्रसिद्ध हो जाने वाले कथन को 'लोकोक्ति' कहते हैं।

Similar questions