धूल भागी घाघरा उठाई में कौन सा अलंकार का प्रयोग हुआ है
Answers
¿ धूल भागी घाघरा उठाई में कौन सा अलंकार का प्रयोग हुआ है ?
➲ मानवीकरण अलंकार
✎... ‘धूल भागी घाघरा उठाई’ इस पंक्ति में मानवीकरण अलंकार है। क्योंकि यहाँ पर धूल को मानवीय क्रिया करते हुए दर्शाया गया है।
मानवीकरण अलंकार की परिभाषा के अनुसार जहां पर प्रकृति की जड़ वस्तुओं में मानवीय भावनाओं का और आरोपण किया जाए यानी कि निर्जीव वस्तुओं में सजीव वस्तुओं जैसी भावनायें होने का आभास कराया जाये, वहाँ पर मानवीकरण अलंकार होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें—▼
बीज हजारों आँखें मींचे नम मिट्टी की चादर ओढ़े।। मानवीकरण अलंकार स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/6906246
सारी बीच नारी है कि नारी बीच सारी है। कि सारी ही कि नारी है कि नारी ही कि सारी है । कौन सा अलंकार है
https://brainly.in/question/11317967
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○