Social Sciences, asked by ravirathore7720, 1 day ago

धान की रोपाई अगस्त महीने में होती है सही या गलत​

Answers

Answered by TANIYASOLANKI20VIKSH
1

Explanation:

कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक अगस्त महीने में लगाए धान में न सिर्फ गुणवत्ता अच्छी होती है बल्कि सुगंध भी बेहतर होती।

Answered by Banjeet1141
0

Answer:

धान की रोपाई अगस्त महीने में होती है सही है |

Explanation:

चावल खरीफ की फसल है। हालांकि, भारत में चावल ऊंचाई और जलवायु की व्यापक रूप से भिन्न परिस्थितियों में उगाया जाता है। इसलिए, तापमान, वर्षा, मिट्टी के प्रकार, पानी की उपलब्धता और अन्य जलवायु परिस्थितियों के आधार पर, देश के विभिन्न हिस्सों में चावल उगाने का मौसम अलग-अलग होता है।

             देश के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में, औसत तापमान साल भर चावल की खेती के लिए अनुकूल पाया जाता है। इसलिए, पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में चावल की दो या तीन फसलें साल में उगाई जाती हैं।

            भारत में चावल उगाने की तीन ऋतुएँ होती हैं- शरद ऋतु, सर्दी और गर्मी। इन तीनों ऋतुओं को फसल की कटाई के मौसम के अनुसार नाम दिया गया है। शरद ऋतु के चावल को पूर्व-खरीफ चावल के रूप में जाना जाता है। खरीफ पूर्व चावल की बुवाई मई से अगस्त के दौरान की जाती है।

             हालांकि, बुवाई का समय मौसम की स्थिति और वर्षा पैटर्न के अनुसार अलग-अलग राज्यों में थोड़ा भिन्न होता है। इसकी कटाई सितंबर-अक्टूबर में की जाती है। शरदकालीन चावल की फसल को पश्चिम बंगाल में 'औस', असम में 'आहू', उड़ीसा में 'बेली', बिहार में 'भदाई', केरल में 'विरिप्पु' और तमिलनाडु में 'कुरुवई/कर/सोरनावरी' के नाम से जाना जाता है। इस मौसम में लगभग 7% फसल उगाई जाती है।

Read here more-

निम्न में खरीफ ऋतु की मुख्य फसल है-​

https://brainly.in/question/26609582

सही जोड़ी का चयन करों ।

https://brainly.in/question/13686170

Similar questions