धान की रोपाई के समय समूचे माहौल को भगत की स्वर लहरियां किस तरह चमत्कृत कर देती थी?उस माहौल का शब्द - चित्र प्रस्तुत कीजिए?
Answers
Answered by
89
Answer:
बादल से घिरे आसमान में , ठंडी हवाओं के चलने के समय अचानक खेतों में से किसी के मीठे स्वर गाते हुए सुनाई देते हैं । उनकी मधुर वाणी को सुनते ही लोग झूमने लगते हैं , स्त्रियाँ स्वयं को रोक नहीं पाती है तथा अपने आप उनके होंठ काँपकर गुनगुनाते लगते हैं । बालगोबिन भगत के गाने से संपूर्ण सृष्टि मिठास में खो जाती है ।
Answered by
10
Answer:
यह स्वर बालगोबिन भगत का होता है। वे भी अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे होते हैं। उनका सारा शरीर खेत की गीली मिट्टी से लथ-पथ है। जिस प्रकार उनकी अँगुलिया धान के पौधों को एक-एक करके पंक्तिबद्ध रूप दे रही थीं उसी प्रकार उनका कंठ उनकी संगीत शब्दावली को स्वरों के ताल से ऊपर-नीचे कर रह|
Similar questions