Hindi, asked by zeenathprincess, 1 year ago

धार्मिक सद्भावना समाजीक एकता की कड़ी है? स्पष्ट कीजिए?​

Answers

Answered by bickychaudhary123456
15

Answer:

लोगों को संगठित रखने में धर्म की निश्चित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका रही है। धर्म की वजह से प्राचीन काल से ही कई प्राचीन सभ्यताओं ने अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत रहे हैं। धर्म किसी भी व्यक्ति को व्यक्तिगत, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सभी स्तरों पर प्रभावित करता है और साथ ही धर्म किसी भी समाज में एकजुटता का एहसास भी दिलाता है। धर्म की वजह से लोगों की विचारधाराओं में समानता होती है और एक धर्म के लोग विश्वस्तर पर एक दूसरे से जुड़ाव महसूस करते हैं और सामूहिक उन्नति के लिए अग्रसर होते हैं। हम यहां धर्म एकता का माध्यम है विषय पर साधारण भाषा में 200, 300, 400, 500 एवं 600 शब्दों में लिखे गए निबंध प्रस्तुत कर रहे हैं जो विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी समान रूप से उपयोगी हैं।

Similar questions