Science, asked by Ankitdangi2103, 9 months ago

धातुएँ वायु की ऑक्सीजन से क्रिया कर किस प्रकार का ऑक्साइड बनाती हैं? प्रयोग द्वारा सचित्र समझाइए।

Answers

Answered by shrawanbhadiyar28
0

Answer:

जिस प्रकार लौहे के जंग लगता है

Answered by bhatiamona
0

Answer:

धातुएं हमेशा वायु में उपस्थित ऑक्सीजन से क्रिया करके धात्विक ऑक्साइड बनाती हैं, जो क्षारीय प्रकृति का होता है।

इस अभिक्रिया को एक प्रयोग द्वारा समझते हैं...

एक मैग्निशियम रिबन को जलाकर उसकी राख प्राप्त करें और उस राख को जल में मिलायें। अब इस विलयन में लाल लिटमस पेपर को डालेंगे तो लाल लिटमस पेपर  नीला हो जाता है। इससे यह सिद्ध होता है कि धात्विक ऑक्साइड क्षारीय प्रकृति के होते हैं। क्योंकि क्षारक लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है, और धातुओं के ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया से बने धात्विक ऑक्साइड क्षारीय प्रकृति के ही होंगे।

Similar questions