धातु का कार्य फलन किसे कहते है ?
Answers
Answer:
वह न्यूनतम ऊर्जा जिसे धातु की सतह को देने पर धातु की सतह से इलेक्ट्रॉन का उत्सर्जन होने लगे कार्य फलन (W0) कहलाती है। ...
धातु का कार्य फलन किसे कहते है ?
धातु के कार्य फलन से तात्पर्य उस न्यूनतम उर्जा से होता है, जो धातु से प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक उत्सर्जित करने के लिए आवश्यक होती है। किसी धातु का कार्य फलन W से प्रदर्शित किया जाता है। अलग-अलग धातुओं के लिए धातु का कार्य फलन का मान अलग अलग होता है।
धातु के कार्य फलन को ज्ञात करने का सूत्र है...
W = hv₀
धातुओं में मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं जो धातु की चालकता के लिए उत्तरदायी होते हैं। यदि कोई इलेक्ट्रॉन धातु से बाहर आने का प्रयास करता है तो धातु की सतह पर एक धनात्मक आवेश बनता है, जो इस इलेक्ट्रॉन को वापस धातु की ओर खींचने का प्रयास करता है। ऐसी स्थिति में इलेक्ट्रॉन धातु की सतह से तभी बाहर आ सकता है, जब उसके पास उस आकर्षण बल को से दूर जाने के लिए पर्याप्त ऊर्जा हो। यही ऊर्जा धातु का कार्य फलन कहलाती है।
#SPJ3
Learn more:
दैनिक जीवन में उपयोगी दो मिश्र धातुओं के नाम लिखिए।
https://brainly.in/question/11846917
दैनिक जीवन में उपयोगी दो मिश्र धातुओं के नाम लिखिए।
https://brainly.in/question/11846917