धात्री अवस्था किसे कहते हैं?
Answers
Answered by
8
Answer:
स्त्री जो किसी शिशु को दूध पिलाने और उसका लालन पालन करने के लिये नियुक्त की जाय
Answered by
5
धात्री अवस्था
शिशु के जन्म से स्तनपान करवाने तक की अवस्था धात्री अवस्था कहलाती है |
अथवा
धात्री अवस्था या स्तनपान अवस्था में स्त्री अपने स्तनों से ताजा निकला दूध अपने नवजात शिशु को पिलाती है |
धात्री अवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दु
- जीरो से 6 माह में प्रतिदिन के आहार में ऊर्जा की आवश्यकता 500 किलो कैलॉरी बढ़ जाती है |
- एक स्वस्थ महिला 850ml दूध प्रतिदिन स्रावित करती है |
- धात्री अवस्था में प्रथम 6 माह तक 25 ग्राम प्रतिदिन अतिरिक्त प्रोटीन की आवश्यकता होती है |
- धात्री अवस्था में माता को पौष्टिक तत्वों के साथ पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ ग्रहण करने चाहिए |
संबंधित प्रश्न
स्तनपान कराना धात्री माँ के लिये भी लाभप्रद है, समझाइये।
https://brainly.in/question/13661397
Similar questions