Science, asked by anitashah8850, 1 year ago

ध्वनि की प्रबलता तथा तीव्रता में अंतर बताइए।

Answers

Answered by vasantinikam2004
23

(a) ध्वनि की प्रबलता: ध्वनि की प्रबलता ध्वनि के लिए कानों की संवेदनशीलता का माप है।

(b) ध्वनि की तीव्रता: किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकण्ड में गुज़रने वाली ध्वनि ऊर्जा को ध्वनि की तीव्रता कहते हैं।

Plz mark as brain list.....

Answered by nikitasingh79
36

उत्तर:  

ध्वनि की प्रबलता तथा तीव्रता में निम्नलिखित अंतर है :  

प्रबलता (loudness):  

१.ध्वनि की प्रबलता कान तक प्रति सेकंड पहुंच रही ध्वनि ऊर्जा की माप है।

२.ध्वनि की प्रबलता डेसीबेल में मापी जाती है।  

३.भिन्न-भिन्न प्रेक्षकों के लिए ध्वनि की प्रबलता अलग अलग हो सकती है।

४.पराश्रव्य और अवश्रव्य ध्वनि तरंगों की प्रबलता सुनाई न देने के कारण शून्य होती है।

५.ध्वनि की प्रबलता ध्वनि तरंगों के आयाम पर निर्भर होती है।

तीव्रता (intensity):  

१.तीव्रता किसी एकांक क्षेत्रफल से 1 सेकंड में गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा है।

२.ध्वनि की तीव्रता को नापा जा सकता है।

३. सभी के लिए ध्वनि की तीव्रता एक समान होती है।

४.पराश्रव्य और अवश्रव्य ध्वनि तरंगों मैं तीव्रता का होना संभव है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।  

Similar questions