Hindi, asked by kuldeepsardar26july2, 7 months ago

ध्वनि प्रतीक से क्या अभिप्राय है​

Answers

Answered by tusharsingh5
4

Answer:

ध्वनि प्रतीकों की वह व्यवस्था है जिसके माध्यम से समाज विशेष का मनुष्य आपस में विचार विनिमय करता है।

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर:

वह भाषा जिसे हम मौखिक रूप से बोलते हैं उसकी मूल ध्वनियों को अभिव्यक्त करने के लिए कुछ चिन्ह या प्रतीक निर्धारित किए गए हैं। यह प्रतीक या चिन्ह ही ध्वनि चिन्ह या ध्वनि प्रतीक कहलाते हैं।

व्याख्या:

प्रत्येक भाषा के मौखिक रूप को निर्धारित करने के लिए कुछ ना कुछ चिन्ह व प्रतीक निर्धारित किए गए हैं। दुनिया भर की लगभग सभी भाषाएं किसी न किसी स्तर पर मौखिक रूप से लिखित रूप में परिवर्तित की जाती हैं, यह प्रतीक या चिन्ह इन भाषाओं के मौखिक रूप को लिखित रूप में परिवर्तित करने का कार्य करते हैं।

अंग्रेजी भाषा में ध्वनियों को अभिव्यक्त करने अथवा लिखित रूप में प्रस्तुत करने के लिए 26 प्रतीक निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें अंग्रेजी अल्फाबेट कहते हैं। इसी प्रकार हिंदी में ध्वनियों को लिखित रूप में लिखने अथवा अभिव्यक्त करने के लिए कुछ प्रतीक बनाए गए हैं जिनकी संख्या 48 है। ये ध्वनि प्रतीक ही वर्णमाला कहलाते हैं।

#SPJ2

Similar questions