Hindi, asked by laxmangarg176, 10 months ago

ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर रोक हेतु जिलाधीश महोदय को पत्र

Answers

Answered by lovelybhardwaj32
2

सड़क के चौराहे पर लाल बत्ती ना होने से अनेक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं इस संबंध में यातायात अधिकारी को पत्र लिखिए।

सेवा में,

यातायात अधिकारी

परिवहन निगम

लखीसराय

विषय- सड़क पर लाल बत्ती के संबंध में।

महोदय,

निवेदन है कि लखीसराय शहर की सड़कों पर जन सुविधा के लिए स्ट्रीट लाइट लगी है परंतु अक्सर बिजली न रहने के कारण लोग उससे लाभान्वित नहीं हो पाते हैं। सड़कों पर अंधेरा रहने के कारण अनेक घटनाएं हो जाती है, सड़कों पर लाल बत्ती का भी अभाव है जिसके कारण वाहन चालक भी सावधानिया नहीं बरत हैं। सड़क पार करने समय खतरे का भय बना रहता है।

अतः प्रार्थना है कि इस दिन दिशा में उचित कार्रवाई करते हुए सार्थक कदम उठाए जाएं।

सधन्यवाद

भवदीय

नाम

पता

दिनांक -

Similar questions