धनीमल सेठ अपनी छोटी बेटी सरिता को तीन लाख का फ्लैट क्यो देना चाहते है
Answers
Answered by
0
उपन्यास - नया रास्ता
धनीमल जी एक अमीर व्यक्ति थे| उनका घर एक बड़े कोठी सामान था और नौकर चाकर भी बहुत थे | उनकी सभी बेटियां बड़े लाड़ प्यार से पली थीं | घर में नौकरों के रहते उन्हें कोई काम करने की जरुरत नहीं पड़ती थी | अमित से मिलने पर उसने ये बात उसे कहा था की उसे घर के काम काज नहीं आते और शादी के बाद उसके पिताजी उसके साथ एक नौअर भेज देंगे जो सारे काम करेगा | धनीराम जी ने कहा था की वे शादी में पांच लाख रुपये खर्च करेंगे | शादी से एक महीने पहले वो अमित के घर गए और उसके पिताजी को कहा की वे शादी में सरिता को तीन लाख का एक फ्लैट देना चाहते हैं जहाँ अमित और सरिता रह सके और अपना घर बसा सकें | उन्हीने कहा की पहले भी दोनों बेटियों की शादी में वे उन्हें फ्लैट दे चुके हैं | सरिता छोटी बेटी है इसलिए लाड़ प्यार से पली है और उसे घर के काम काज नहीं आते और वो अपना अलग घर बसाना चाहती है इसलिए वे उसे फ्लैट देने का मन बना चुके थे |
धनीमल जी एक अमीर व्यक्ति थे| उनका घर एक बड़े कोठी सामान था और नौकर चाकर भी बहुत थे | उनकी सभी बेटियां बड़े लाड़ प्यार से पली थीं | घर में नौकरों के रहते उन्हें कोई काम करने की जरुरत नहीं पड़ती थी | अमित से मिलने पर उसने ये बात उसे कहा था की उसे घर के काम काज नहीं आते और शादी के बाद उसके पिताजी उसके साथ एक नौअर भेज देंगे जो सारे काम करेगा | धनीराम जी ने कहा था की वे शादी में पांच लाख रुपये खर्च करेंगे | शादी से एक महीने पहले वो अमित के घर गए और उसके पिताजी को कहा की वे शादी में सरिता को तीन लाख का एक फ्लैट देना चाहते हैं जहाँ अमित और सरिता रह सके और अपना घर बसा सकें | उन्हीने कहा की पहले भी दोनों बेटियों की शादी में वे उन्हें फ्लैट दे चुके हैं | सरिता छोटी बेटी है इसलिए लाड़ प्यार से पली है और उसे घर के काम काज नहीं आते और वो अपना अलग घर बसाना चाहती है इसलिए वे उसे फ्लैट देने का मन बना चुके थे |
Similar questions