Hindi, asked by bharataramaberava, 1 month ago

धन्नो चाची ने दादी को क्या आशीर्वाद दिया​

Answers

Answered by bhatiamona
1

धन्नो चाची ने दादी को क्या आशीर्वाद दिया​ :

धन्नो चाची ने दादी माँ को दूधो नहाओ, पूतो फलो का आशीर्वाद दिया।

व्यख्या :

‘दादी माँ’ पाठ में जब लेखक एक दिन रास्ते में कहीं जा रहा था तो रामी की चाची यानी धन्नो चाची मिली। वो लेखक क दादी माँ को दूधो नहाओ, पूतो फलो का आशीर्वाद दे रही थी। लेखक ने पूछा क्या बात है? तो धन्नो चाची ने भावुक होकर कहा कि दादी माँ ने उनका सारा कर्जा माफ कर दिया है और ऊपर से उन्हें कुछ पैसे भी मदद के तौर पर दिए। वह दादी माँ की बेहद आभारी थीं और उन्हें आशीर्वाद दे रही थी।

Similar questions