Science, asked by yadavankita5847, 11 months ago

धन व्यवस्थापन तथा धन के उचित विनियोग से किस प्रकार परिवार की आय में वृद्धि की जा सकती है?

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

hii

your answer is here !

Explanation:

धन व्यवस्थापन (Money Management) =>

धन एक सीमित साधन है। परिवार की सम्पूर्ण व्यवस्था का संचालन धन पर आश्रित है। व्यक्ति के व्यय की परिसीमा बहुत कुछ आय की राशि पर निर्भर करती है। यदि घर में खर्च करने हेतु योजना बनाई जाए तथा अनावश्यक क्रय न किया जाए, बजट बनाकर खर्च किया जाए तो परिवार के सदस्यों को अधिक तथा उच्च श्रेणी की सुविधाएँ उपलब्ध हो सकती हैं। धन व्यवस्थापन द्वारा व्यक्ति बुद्धिमत्तापूर्ण व्यय करेगा तथा अधिकतम संतोष प्राप्त करेगा जिससे उसके परिवार की मौद्रिक, वास्तविक तथा मानसिक तीनों प्रकार की आय में वृद्धि होगी।

धन का उचित विनियोग (Proper investment of money) =>

प्रत्येक गृहिणी को अपने भविष्य की सुरक्षा हेतु अपनी आय में से कुछ हिस्सा बचाकर रखना चाहिए तथा इस बचे हुए धन को इस प्रकार निवेश करना चाहिए जिससे कि मूलधन की सुरक्षा के साथ – साथ कुछ धनराशि ब्याज अथवा लाभांश के रूप में प्राप्त होती रहे। इस प्रकार धन के उचित विनियोग से परिवार की आय में वृद्धि की जा सकती है।

follow me !

Similar questions