Hindi, asked by tanmay152005, 8 months ago

धर्म का बहुवचन बताइए​

Answers

Answered by shallu58
9

Explanation:

here is the solution of your

Attachments:
Answered by bhatiamona
0

धर्म का बहुवचन बताइए​।

धर्म का बहुवचन 'धर्म' होगा।

एकवचन : धर्म

बहुवचन : धर्म

धर्म एकवचन और बहुवचन दोनों रूप में समान रूप से लिखा होता है।

जैसे...

हिंदू धर्म भारत का प्रमुख धर्म है। (एकवचन)

विश्व में अनेक धर्म हैं। (बहुवचन)

व्याख्या :

गुलाब का बहुवचन गुलाब ही होगा, क्योंकि बहुत से शब्द ऐसे होते हैं जोकि एकवचन और बहुवचन दोनों रूपों में एक समान ही लिखे जाते हैं।

हिंदी व्याकरण में भाषा के अन्तर्गत वचन के दो रूप होते हैं।

एकवचन

बहुवचन

एकवचन एक व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है,यानि जहाँ पर केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान होता है, वहाँ एकवचन का प्रयोग किया जाता है।

जैसे

कुर्सी, रोटी, कार, दाल आदि।

बहुवचन एक से अधिक व्यक्ति वस्तु, अथवा स्थान के संदर्भ में प्रयुक्त किया जाता है, यानि जहाँ पर एक से अधिक व्यक्ति, स्थान या स्थान होता है, वहाँ पर बहुवचन का प्रयोग किया जाता है।

जैसे

कुर्सियां, रोटियां, कारें, दालें आदि।

लड़के, लड़कियां, संतरे आदि।

हिंदी में बहुत से शब्द ऐसे होते हैं जो एकवचन और बहुवचन में समान रूप से प्रयुक्त किए जाते हैं।

जैसे

पुरुष - पुरुष

घर - घर

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/43409618

गुलाब का बहुवचन ?

https://brainly.in/question/29757975

थैला का बहुवचन क्या होगा​?

Similar questions