‘धर्म तथा नैतिकता सामाजिक नियंत्रण का प्रभावी साधन है।’ कैसे?
Answers
Answered by
1
Answer:
सामाजिक नियंत्रण (Social control) से तात्पर्य उन सामाजिक तथा राजनैतिक युक्तियों/प्रक्रियाओं
Answered by
3
Explanation:
➡️जिस प्रकार नियम कानून के अभाव में कोई राज्य व्यवस्थित रूप से नहीं चल सकता, वैसे ही नियम कानून के अभाव में कोई समाज भी नहीं चल सकता। सामाजिक नियंत्रण की प्रक्रियाओं द्वारा ही समाज संतुलित ढंग से संचालित हो रहता है।
☑️नियंत्रण के स्तर पर समाज और राज्य के बीच यही फर्क है कि राज्य लिखित नियमों से चलता है, जबकि समाज अलिखित नियमों से संचालित होता है। राज्य के नियम योजनाबद्ध तरीके से निर्मित होते हैं, तो समाज के नियम एंव आदर्श समय के साथ स्वत: विकसित होते रहते हैं।
Similar questions