Hindi, asked by Nanditasri1680, 5 months ago


धर्मराज यह भूमि किसी की
नहीं क्रीत है दासी
हैजन्मना समान परस्पर
इसके सभी निवासी।
सबको मुक्त प्रकाश चाहिए
सबको मुक्त समीरण
बाधा रहित विकास, मुक्त
आशंकाओं से जीवन।

1. धर्मराज कहकर किसे सम्बोधित किया गया है और क्यों?

2. धरती पर रहने वाले सभी एक बराबर कैसे हैं ? स्पष्ट कीजिए।

3. इसके निवासियों को क्या-क्या चाहिए? समझाकर लिखिए ?​

Answers

Answered by drishtisingh156
5

भीष्म पितामह युधिष्ठिर को 'धर्मराज' नाम से बुलाते है क्योंकि वह सदैव न्याय का पक्ष लेता है और कभी किसी के साथ अन्याय नहीं होने देता। हैं जन्मना समान परस्पर, इसके सभी निवासी। सबको मुक्त प्रकाश चाहिए, सबको मुक्त समीरण, बाधा-रहित विकास, मुक्त आशंकाओं से जीवन।

FØŁŁØW


atulrajpandey3: please tell me drish, do you want to talk to me or not?
Similar questions