Hindi, asked by gajanandsuraboina05, 4 months ago

धरती हमें क्या सीख देते हैं​

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

पृथ्वी से धैर्य और क्षमा की शिक्षा ली- हम मनुष्य पृथ्वी पर अनेक उत्पात, आघात करते हैं, किंतु वह न तो किसी से प्रतिशोध लेती है और न ही शोकातुर होकर विलाप करती है। अत: पृथ्वी से मिली सीख यह है कि धीर पुरुष दूसरे की विवशता को समझ कर न तो धैर्य खोए और न ही किसी पर क्रोध करे।

Answered by jayantimendonjm78
3

Answer:

Here is your answer

Hope it would help you

Explanation:

प्रकृति से बड़ा शिक्षक शायद ही इस संसार में कोई है सिर्फ देर है तो हमारे देखने और समझने की। कुछ प्रमुख शिक्षाएं इस प्रकार हैं-

पेड़ों के माध्यम से- ओहदे पर पहुंच कर भी विनम्र रहना तथा अपने क्रियाकलापों से दूसरों का भी भला करना।

नदियों के माध्यम से- हमेशा चलायमान रहना और किसी भी परिस्थिति में न रुकना।

धरती के माध्यम से- सहनशीलता और धारण करके भी खुद को संतुलित रखने की कला।

सूर्य/अग्नि के माध्यम से- खुद को प्रज्ज्वलित करके भी दूसरों को प्रकाश, ताप और ऊर्जा देना।

वर्षा के माध्यम से- किसी भी दुख से भरी जगह पर जाकर झटपट खुशियों की बौछार करना।

हवा के माध्यम से- परिस्थिति के अनुकूल खुद को ढाल कर हमेशा अपनी राह पर चलते रहना और समय समय पर रुक कर अपने नज़रिये का आकलन करना।

Mark me as brainlist and follow me

Similar questions