धरती को सुंदर बनाने के लिए क्या-क्या करे लिखा हुआ चाहिए
Answers
धरती को सुंदर बनाने के लिए हम निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं।
Explanation:
धरती को सुंदर बनाने के लिए हम कई उपाय कर सकते हैं कुछ उपाय इस प्रकार है:
1. वृक्ष धरती के गहने हैं और धरा को हरा रखने के लिए हमें अधिक वृक्ष लगाने लगाने चाहिए।
2. हमें अपनी धरती की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने रखना चाहिए ऐसा हम प्रदूषण को फैलने से रोक कर कर सकते हैं ।
3. हम वन्यजीवों और प्राकृतिक रूप से उपलब्ध संसाधनों को बचाकर भी अपने पृथ्वी को सुंदर बना सकते हैं।
और अधिक जानें
https://brainly.in/question/12939909
Answer:
1. वृक्ष लगाने चाहिए
2. जल संरक्षण
3. कम से कम केमिकल का इस्तेमाल
4. बिजली का कम इस्तेमाल
5. वायु प्रदूषण को कम करना
6. कचरा प्रबंधन
Explanation:
धरती को बचाने के उपाय
1. वृक्ष लगाने चाहिए
वृक्ष धरती के गहने हैं और धरा को हरा रखने के लिए हमें अधिक वृक्ष लगाने लगाने चाहिए। हमें अपनी धरती की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने रखना चाहिए ऐसा हम प्रदूषण को फैलने से रोक कर कर सकते हैं । हम वन्यजीवों और प्राकृतिक रूप से उपलब्ध संसाधनों को बचाकर भी अपने पृथ्वी को सुंदर बना सकते हैं।
2. जल संरक्षण
धरती को बचाने में जल संरक्षण बेहद अहम भूमिका निभाता है. पानी की बरबादी हमारे भूमंडल के बिगड़ते हालात के लिए जिम्मेदार है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी बचाना चाहिए. धरती के नीचे से पानी निकाल कर सिंचाई करने से अच्छा है कि नहरों का इस्तेमाल किया जाए. ताकि भू-गर्भ जल की कमी न हो.
3. कम से कम केमिकल का इस्तेमाल
लोगों को कम से कम केमिकल का इस्तेमाल घरों में करना चाहिए. नहाने, कपड़े धोने, बर्तन धोने, हाथ धोने में इस्तेमाल किए जाने वाला केमिकल नाली के रास्ते बड़े नालों से होता हुआ नदियों में मिलेगा. जिससे नदियां प्रदूषित होंगी.
4. बिजली का कम इस्तेमाल
पृथ्वी को बचाने के लिए बिजली का कम इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. आज के समय में बिजली बनाने में कोयला और प्राकृतिक गैसों का सर्वाधिक इस्तेमाल होता है. इन पदार्थों को ज्यादा से ज्यादा जलाने से पर्यावरण प्रदूषण होता है. परमाणु संयंत्रों से बिजली बनती है जो पर्यावरण के लिए और खतरनाक होता है. इसलिए घर को गर्म करने या पानी गर्म करने में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करें. घर छोड़ते वक्त सभी उपकरण बंद कर दें. अगर जरूरी न हो तो कपड़े ड्रायर में न सुखाएं.
5. वायु प्रदूषण को कम करना
पूरी दुनिया में आज बढ़ती वाहनों की संख्या और हवाई जहाजों की मांग से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है. वाहनों और हवाई जहाजों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण का प्रमुख कारण बन रहा है. अगर ज्यादा दूर न जाना हो तो सायकिल का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर सायकिल न चला सकें तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.
6. कचरा प्रबंधन
कचरे का प्रबंधन धरती को बचाने में एक अहम भूमिका निभाता है. कोशिक करें कि घरों में जो कचरा निकले वह गलने वाला हो. गीले और सूखे कचरे को अलग अलग फेंके. पॉलीथिन बैग का कम इस्तेमाल करें. अगर सामान खरीदने बाजार जाएं तो घर से ही बैग लेकर जाएं.
#SPJ2