Hindi, asked by srushtiupasani21, 4 days ago

धरती/धीरज शुक्ला, शांतिकुंज,अंधेरी,मुंबई से संस्कार विद्यालय,अंधेरी,मुंबई प्रधानाचार्य को विद्यालय छोडने के लिए प्रार्थना पत्र लिखती/लिखता है।​

Answers

Answered by anuj070101
8

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी

संस्कार विद्यालय

शांतिकुंज,अंधेरी

मुंबई,

5/12/21

विषय : विद्यालय छोड़ने का प्रमाण – पत्र देने के लिए प्रार्थना पत्र।

आदरणीय महोदय

सविनय निवेदन यह है की मैं आपके विद्यालय के कक्षा 7 का छात्र हूँ। मेरे पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं और उन्हें पालम से नजफगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया है। नजफगढ़ से पालम बहूत दूर पड़ता है। जिसकी वजह से मुझे नजफगढ़ से पालम आने में बहूत कठिनाई होती है। इसलिए मै वही किसी स्कूल में प्रवेश लेना चाहता हूँ।

अतः आपसे अनुरोध करता हूँ की मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, ताकि मेरा प्रवेश नजफगढ़ के किसी विद्यालय में हो सके। आपकी इस कृपा के लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी छात्र

धीरज शुक्ला

कक्षा : 7

Similar questions