Hindi, asked by jainanand83789, 10 months ago

this is 1 letter and 1 anuched plz tell mee anyone plzzz ,​

Attachments:

Answers

Answered by himanijv
0

THIS IS FOR THE 2ND ONE

Explanation:

सिक्के के हमेशा दो पहलू होते हैं। कोरोना जैसे महासंकट में भी जाने-अनजाने कुछ ऐसी अच्छी बातें हो रही हैं, जो सामान्य दिनों में संभव नहीं हो पाती हैं।

हवा की भी बढ़ी गुणवत्ता

वाहनों के नहीं चलने से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार  हवा में सुपरफाइन व अल्ट्राफाइन कण का फैलाव भी न्यूनतम हुआ है। मौसम विभाग के वेबसाइट के अनुसार गोपालगंज का एयर क्वालिटी इंडेक्स इन दिनों 50 से 100 के बीच है। यह एक आदर्श मात्रा है। स्वच्छ हवा से दमा,एलर्जी,हृदय रोग आदि से ग्रसित लोगों की तबीयत सुधरेगी। शुद्ध ऑक्सीजन मिलने से स्वस्थ्य लोगों की भी रोग निरोधी शक्ति बढ़ेगी।  

नदियों का पानी हुआ निर्मल

जिले से गुजरने वाली नारायणी,वाण गंगा सहित अन्य नदियों का पानी इन दिनों निर्मल दिखने लगा है। नदियों,तालाबों व दूसरे जलकरों में घरों व फैक्ट्रियों  के अपशिष्ट पदार्थ  बहाए जाने की मात्रा काफी कम हुई है। इससे जलीय जीवों की संख्या में वृद्धि होगी। जिससे पूरा इको सिस्टम सुचारू पूर्वक संचालित होगा। तटवर्ती इलाके के भूगर्भीय जल में आर्सेनिक व आयरन की मात्रा में कमी होगी।

Similar questions