This is my question.please answer me
Answers
Answer:
sorry
Explanation:
I don't understand this
गर्मी का मौसम सबसे गर्म मौसम होता था पर दुसरे हाथ पर ये बच्चों का पसंदीदा मौसम भी है । इस मौसम में बच्चे समर केम्प , तेराकी , पहाड़ी क्षेत्रों में जाने का मोका मिलता है । गर्मियों में आम्ब की सबसे ज्यादा बिकरि होती है । बच्चों का ये पसंदीदा मौसम इसलिये भी है क्योंकि उन्हे इस मौसम में लस्सी पीने को और आइस क्रीम खाने को मिलती है। गर्मी से मनुष्य के जीवन को बोहत लाभ होते हैं। अगर गर्मी अछी पढ़ने पर वर्षा भी बहुत अछी होती है। इस मौसम में स्कूल की छुट्टियाँ सबसे अधिक होती हैं । इस मौसम में ना केवल आम्ब मिलता है उसके साथ- साथ और भी स्वादिष्ट फल मिलते हैं, जैसे की चेरी , अन्गूर और तरबूज़ भी खाने को मिलता है । गर्मी में हमें अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए क्युंकि इस मौसम में हमारे शरीर से पानी बहुत निकलता है। हमें पानी और पानी वाले फल खाते रेहना चाहिए जिससे हमें पानी की कमी की दिक्कत ना हो ।