Hindi, asked by cillareji603, 1 year ago

time is priceless paragraph in hindi

Answers

Answered by lostboy12
8

Answer:

समय अनमोल पर निबंध | Essay on “Time is Precious” in Hindi!

समय चक्र की गति बड़ी अदभुत है । इसकी गति में अबादता है । समय का चक्र निरन्तर गतिशील रहता है रुकना इसका धर्म नहीं है ।

”मैं समय हूँ मैं किसी की प्रतीक्षा नहीं करता मैं निरन्तर गतिशील हूँ मेरा बीता हुआ एक भी क्षण लौट कर नही आता है । जिसने भी मेरा निरादर किया वह हाथ मलता रह जाता है । सिर धुन-धुन कर पछताता है ।”

समय के बारे में कवि की उपर्युक्त पंक्तियाँ सत्य हैं विश्व में समय सबसे अधिक महत्वपुर्ण एवं मूल्यवान धन माना गया है । यदि मनुष्य की अन्य धन संपति नष्ट हो जाए तो संभव है वह परिश्रम, प्रयत्न एवं संघर्ष से पुन: प्राप्त कर सकता है कितुं बीता हुआ समय वापस नहीं आता । इसी कारण समय को सर्वाधिक मूल्यवान धन मानकर उसका सदुपयोग करने की बात कही जाती है ।

समय कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करता । वह निरंतर गतिशील रहता है कुछ लोग यह कहकर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं कि अभी समय अच्छा नहीं जब अच्छा समय आएगा तब कोई काम कर लेंगे । ऐसे लोग भूल जाया करते हैं कि समय आया नहीं करता वह तो निरंतर जाता रहता है और सरपट भगा जा रहा है ।

हम निरंतर कर्म करते रहकर ही उसे अच्छा बना सकते हैं । अच्छे कर्म करके, स्वयं अच्छे रहकर ही समय को अच्छा, अपने लिए प्रगतिशील एवं सौभाग्यशाली बनाया जा सकता है । उसके सिवाय अन्य कोई गति नहीं । अन्य सभी बाते तो समय को व्यर्थ गंवाने वाली ही हुआ करती हैं । और बुरे कर्म तथा बुरे व्यवहार अच्छे समय को भी बुरा बना दिया करते हैं ।

समय के सदुपयोग में ही जीवन की सफलता का रहस्य निहित है जो व्यक्ति समय का चक्र पहचान कर उचित ढंग से कार्य करें तो उसकी उन्नति में चार चाँद लग सकते हैं । कहते हैं हर आदमी के जीवन में एक न एक क्षण या समय अवश्य आया करता है कि व्यक्ति उसे पहचान-परख कर उस समय कार्य उपयोग करें तो कोई कारण नहीं कि उसे सफलता न मिल पाए ।

समय का सदुपयोग करने का अधिकार सभी को समान रूप से मिला है । किसी का इस पर एकाधिकार नहीं है । संसार में जितने महापुरुष हुए हैं वे सभी समय के सदुपयोग करने के कारण ही इस पर पहुँच सके हैं । काम को समय पर संपन्न करेना ही सफलता का रहस्य है ।

Hope it's helpful

Please mark brainliest

Thank you

-viswajeet

Answered by halamadrid
8

■■ समय अनमोल हैं■■

समय बहुत ही अनमोल और मूल्यवान होता है।समय का अच्छी तरह उपयोग करने से हम जिंदगी में सफल हो सकते है,पैसे कमा सकते है।परंतु,इन्हीं पैसों से फिर से समय को खरीद नही सकते।

बीता हुआ समय वापस कभी भी किसी के लिए लौटकर नही आता।इस तरह समय धन से भी ज्यादा मूल्यवान होता है।समय किसी के लिए नही रुकता।

गरीब हो या अमीर सभी लोगों को बराबर समय मिलता है,अब ये उनपर निर्भर करता है कि वे समय का किस तरह से उपयोग करते है।

कामयाब लोगों ने समय व्यर्थ न करके उसका सदुपयोग किया जिस वजह से उन्हें काम में सफलता और कामयाबी मिली।इसी तरह हम सभी ने समय का आदर करना चाहिए और उसका उपयोग सही तरीके से करना चाहिए।

Similar questions