Social Sciences, asked by kajalmehta1, 1 year ago

tipu sultan ki talvar kis namak stil se bani thi

Answers

Answered by Atufa1
14
Wootz steel.
plzz mark it as brainliest
Answered by vyakt
5
टीपू सुल्तान के कुछ हथियार और कवच लंदन में 60 लाख पाउंड यानी 56 करोड़ रुपए में नीलाम हुए हैं.

18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान से जुड़ी कुल 30 चीज़ें नीलाम की गई. इनमें उनकी एक ख़ास तलवार भी है, जो लगभग 21 करोड़ रुपए में नीलाम हुई.

इस तलवार की मूठ पर रत्नजड़ित बाघ बना हुआ है. वहीं एक तोप 13 करोड़ रुपए में नीलाम हुई.

'टाइगर ऑफ मैसूर' कहे जाने वाली टीपू सुल्तान का प्रतीक चिन्ह बाघ था जो उनसे जुड़ी चीजों पर प्रमुख रूप से अंकित मिलता है.

इमेज कॉपीरइटOTHER

कभी टीपू ने खुद कहा था, "मैं सारी उम्र मेमने की तरह जीने की बजाय एक दिन शेर की तरह जीना पसंद करूंगा."


Similar questions