Hindi, asked by ash2854, 3 months ago

tomorrow is my Hindi exam so what is vakya vichar and avikari shabd​

Answers

Answered by riya169812
1
Avikari shhabh are
क्रिया विशेषण
सम्बन्ध बोधक
समुच्चय बोधक
विस्मयादि बोधक
Vakya vichar is vakya ke bhed
( rachna ke aadar par)
Saral vakya
Sanyukt vakya
Mishrit vakya
( artha ke aadhar par )
विधान वाचक वाक्य, 2- निषेधवाचक वाक्य, 3- प्रश्नवाचक वाक्य, 4- विस्म्यादिवाचक वाक्य, 5- आज्ञावाचक वाक्य, 6- इच्छावाचक वाक्य, 7-संकेतवाचक वाक्य, 8- संदेहवाचक वाक्य।
Answered by SachinGupta01
13

|| वाक्य विचार ||

पदों का व्यवस्थित समूह, जिससे वक्ता के कथन का अर्थ पूर्ण रूप से प्रकट होता है, वाक्य कहलाता है l

हम यह भी कह सकते हैं :

शब्दों की सार्थक मेल से बनने वाली इकाई वाक्य कहलाती है l

वाक्य के अंग :

वाक्य की दो अंग होते हैं उद्देश्य तथा विधेय l वाक्य में जिसके बारे में कुछ कहां जा रहा हो या बताया जा रहा है उसे उदेश्य कहते हैं l वाक्य में उद्देश्य के बारे में जो कुछ कहा जाता है उसे विधेय कहा जाता है l

वाक्य के भेद :

वाक्य के दो भेद आधारों ऊपर बांटे गए हैं l

रचना के आधार पर वाक्य-भेद :

रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते हैं l पहला है सरल वाक्य जिसे साधारण वाक्य भी कहा जाता है, दूसरा है संयुक्त वाक्य तथा तीसरा मिश्र वाक्य होता है l

अर्थ के आधार पर वाक्य-भेद :

अर्थ के आधार पर वाक्य के 8 प्रकार होते हैं - विधानवाचक वाक्य, निषेधवाचक वाक्य, प्रश्नवाचक वाक्य, विस्म्यादिवाचक वाक्य, आज्ञावाचक वाक्य, इच्छावाचक वाक्य, संकेतवाचक वाक्य, संदेहवाचक वाक्य।

_______________________________

|| अविकारी शब्द ||

जिन शब्दों में लिंग वचन अथवा काल के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता उसे अविकारी शब्द कहते हैं l

अविकारी शब्द के भेद :

अविकारी शब्द के चार भेद होते हैं - क्रिया वाचक विशेषण, संबंधबोधक, समुच्चयबोधक, विस्मयादिबोधक l

क्रिया वाचक विशेषण : क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्द क्रिया विशेषण कहलाते हैं l

संबंधबोधक : जो अविकारी शब्द संज्ञा या सर्वनाम के बाद लगकर उनका संबंध वाक्य के दूसरे शब्दों के साथ बताते हैं वह संबंधबोधक कहलाते हैं l

समुच्चयबोधक : शब्दों, वाक्यांशों तथा वाक्यों को जोड़ने वाले शब्द समुच्चयबोधक कहलाते हैं l

विस्मयादिबोधक : मनोभावों का बोध करवाने वाले शब्द विस्मयादिबोधक कहलाते हैं l

Similar questions