Tomorrow is my Hindi Kavita competition.......
I have choose the Kavita
Aaooo uchchrit sab milke ek baar karle vande mataram vande mataram
Janani janmbhumi ke prati Nat namastak kar let vande mataram.....
Please give the name of the writer of this Kavita
This is a very common Kavita ......please it's urgent.....whoever will tell me I will select him or her in brainliest.. plzzz it's a request
Answers
Explanation:
वंदे मातरम !!
वंदे मातरम’ की रचना बंकिम चन्द्र चटर्जी ने
७ नवम्वर १८७६ बंगाल को कांतल पाडा गांव में की । वास्तविक रूप में यह गीत उन्होंने एक उपन्यास के लिए लिखा था । उपन्यास का नाम था - आनंद मठ ।
इस बहुत ही पवित्र गीत की रचना दो भाषाओ के मेल से हुई - संस्कृत एवम् बांग्ला। दिसम्बर १९०५ में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में गीत को राष्ट्रगीत का दर्जा प्रदान किया गया, बंग भंग आंदोलन में ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रीय नारा बना। इस प्रकार यह हमारा राष्ट्रिय गीत बना।
वास्तविक रूप में राष्ट्रिय गीत का अपना बहुत ही ज्यादा महत्व है । अगर हम इस गीत के भाव की गहराइयों में जाए तो हमे पता लगेगा की यह कितना सुंदर भाव लिए हुए है ।
क्या बंकिम चंद्र चटर्जी ने कभी इसे यह सोचकर बनाया था की यह देश का राष्ट्रिय गीत बन जाएगा । जी नहीं !! यह सिर्फ उनके अंदर की देश भक्ति थी जो उनसे इतना सुंदर एवं पावन गीत लिखवा गयी ।
हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियो ने यह नीव रखी थी की वे लोग राष्ट्रिय गान तथा राष्ट्रिय गीत दोनों को समान से गाते थे । यह परम्परा तभी से चली आ रही है और अगर देशवासियो में देशभक्ति की भावना निरंतर चलती रही तो यह आगे भी चलेगी ।
राष्ट्रिय गीत केवल एक गीत ही नहीं । हर भारतीय की तमन्ना एवम् कामना है जो वह अपनी माँ अथार्त् भारत भूमि से कर रहा है । इस गीत के माध्यम से वह अपनी माँ को अपनी इच्छाएँ एवं कामनाऐ बताना चाहता है ।तथा इसमें वह अपने देश की शान का भी जिक्र करता है ।
मैं अगर अपनी बात करना चाहूँ तो मैंने पाया है की इससे हमारे देश की संस्कृति , देश वासियों का देश के प्रति प्रेमी , मेल जोल की भावना देखने को मिली । मुझे नाज है खुद पर की मैं एक भारतीय हूँ।
जय हिन्द जय भारत ।