Biology, asked by devaray94, 1 year ago

toofano ki aur summary ​

Answers

Answered by nav9456
8

HLOOO

तूफानों की ओर कविता में कवि सुमन द्वारा लिखी गई है |  

कवी ने इस कविता में शिवमंगल सिंह जी जीवन में साहस और धैर्य के साथ आगे बढ़ने की शिक्षा देते हैं। वे जीवन की चुनौतियों का, जो एक तूफान के समान हैं, साहस और परिश्रम के साथ सामना  करने की प्रेरणा देते हैं। कवी कहते हैं कि मचलती हुई लहरों के साथ अपना स्वर मिला  लो और तूफान के प्यार को समझो। मनुष्य का कर्तव्य है की वह उन मुश्किलों में अपना धैर्य ना खोए और साहस से उनका सामना करे | तूफान की ओर अपनी नाव को मोड़ लो और अपने हाथों के बल से अपनी रास्तों पर चले । यदि सागर बलवान है तो हम भी तो थकने वालों में से नहीं हैं। हम उसका सामना करके सात समुद्र भी पार कर सकते हैं।  

HOPES IT IS OKK

Similar questions