Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

Top 10 educational quotes in hindi....

Answers

Answered by piyushhume
4
बिना शिक्षा प्राप्त किये कोई व्यक्ति अपनी परम ऊँचाइयों को नहीं छू सकता.

शिक्षित व्यक्ति को आसानी से शाषित किया जा सकता है.

शिक्षा अपने क्रोध या अपने आत्म विश्वास को खोये बिना लगभग कुछ भी सुनने की क्षमता है.

शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने के कुंजी है.

जो आपने सीखा है उसे भूल जाने के बाद जो रह जाता है वो शिक्षा है.

शिक्षा ने ऐसी बहुत बड़ी आबादी पैदा की है जो पढ़ तो सकती है पर ये नहीं पहचान सकती की क्या पढने लायक है

.शिक्षा का मकसद है एक खाली दिमाग को खुले दिमाग में परिवर्तित करना

वो जो स्कूल के दरवाजे खोलता है, जेल के दरवाजे बंद करता है.

पहले भगवान ने बेवकूफ लोग बनाये.वो अभ्यास के लिए था. फिर उन्होंने स्कूल बोर्ड्स बनाये.

बिना शिक्षा के कामन सेन्स होना, शिक्षा प्राप्त करके भी कामन सेन्स ना होने से हज़ार गुना बेहतर है

Hope it helps.. Thanks

Anonymous: excellent answer!! keep it up!! God Bless you
piyushhume: Thanks.
Answered by Nikki57
2
Hi friend!


Top Ten educational quotes-:

<>ज्ञान वो सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते हैं.

<>ज्ञान वो सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते हैं.

<>एक शिक्षक दरवाजा खोल सकता है, लेकिन उस दरवाजे के अन्दर प्रवेश आपको खुद ही

<>युवा पीढ़ी को इस काबिल बनाना कि वो जीवन भर अपने आप को प्रशिक्षित करते रहें, ये
शिक्षा का असली उद्देश्य है.

<>बिना शिक्षा प्राप्त किये कोई व्यक्ति अपनी परम ऊँचाइयों को नहीं छू सकता.

<>जीवन में बस वही वास्तविक असफलता है जिससे आपने सीख नहीं ली.

<>जब कोई विषय पूरी तरह से अप्रचलित हो जाता है तो हम उसे आवश्यक पाठ्यक्रम बना देते हैं .

<>Shiksha का ये मतलब नहीं है कि आपने कितना कुछ याद किया हुआ है, या ये कि आप कितना जानते हैं. इसका मतलब है आप जो जानते हैं और जो नहीं जानते हैं उसमे अंतर कर पाना.

<>सीखने के लिए एक जूनून पैदा कीजिये. यदि आप कर लेंगे तो आपका विकास कभी नहीं रुकेगा.

<>शिक्षा ज़िन्दगी की तैयारी नहीं है; शिक्षा खुद ज़िन्दगी है.


Hope it helps....






Anonymous: well done sister!!! keep going and please talk to me if you will not talk to me then i will leave brainly i promise sister!!
Nikki57: :)
Nikki57: thanks
Nikki57: thanks for selecting my answer as brainliest.
Similar questions