Topic for short poem in hindi
Answers
Answered by
26
भू -लोक का गौरव, प्रकृति का पुण्य लीलास्थल कहां?
फैला मनोहर गिरि हिमालय और गंगाजल जहां,
संपूर्ण देशों से अधिक किस देश का उत्कर्ष है?
उसका की जो ऋषि भूमि है वह कौन? भारतवर्ष है ||
हाँ, वृद्ध भारतवर्ष ही, संसार का सिरमौर है
ऐसा पुरातन देश कोई,विश्व में क्या और है?
भगवान की भव-भूतियों, का यह प्रथम भंडार है |
विधि ने किया नर सृष्टि का पहले यही विस्तार है,
यह पुण्य भूमि प्रसिद्ध है इसके निवासी "आर्य" हैं |
विद्या कला कौशल सबके जो प्रथम आचार्य हैं,
संतान उनकी आज यद्यपि हम अधोगति में पड़े,
पर चिन्ह उनकी उच्चता के आज भी हैं कुछ खड़े ||
Similar questions