Hindi, asked by dhiman75, 1 year ago

topic on benifits of rivers in hindi

Answers

Answered by coolanswers11
0
नदियाँ , अपने साथ वर्षा का जल एकत्र कर उसे पूरे भू-भाग मे पहुंचाने का कार्य करती है। नदियों के कई सामाजिक व आर्थिक लाभ है । नदियों से जीवन के लिए अति आवश्यक स्वच्छ जल प्राप्त होता है अधिकांश प्राचीन सभ्यताएं , नदियों के आसपास ही विकसित हुईं। आर्थिक दृष्टि से देखे तो नदियाँ बहुत उपयोगी होती है क्योंकि उद्योगो के लिए आवश्यक जल नदियों से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है । कृषि के लिए , सिंचाई एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, इसके लिए आवश्यक जल नदियों द्वारा प्रदान किया जाता है । नदियाँ खेती के लिए लाभदायक उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी का अच्छा स्त्रोत हैं। नदियां न केवल जल प्रदान करती है अपितु घरेलू एवं उद्योगिक गंदे व अवशिष्ट पानी को अपने साथ बहकर ले भी जाती है। आजकल नदियाँ का उपयोग जल परिवहन के रूप मे भी किया जा रहा है। सैलानिओ के लिए नदियों कई मनोरंजन के साधन जैसे बोटिंग , रिवर रैफ्टिंग आदि उपलब्ध करती है जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलता है। नदियो से मछली के रूप मे खाद्य पदार्थ प्राप्त होते है। नदियों पर बांध बनाकर उनसे बिजली प्राप्त होती है । नदियों से रेत मिलती है। नदियां कई जीवो का घर होती हैं। नदियों से धरती की सुंदरता बढ़ती है । नदियों से कई लोगो को रोजगार मिलता है।

coolanswers11: google translate english to telugu
coolanswers11: do not report plz
20012: M not going to report ur answer ever am just asking u don't know Hindi na
coolanswers11: i know little bit
20012: Kkk
20012: But I not report your answer never ever
coolanswers11: hey
coolanswers11: answer something
coolanswers11: to get first place
20012: Kkk
Similar questions